महर्षि पतंजलि योग और प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान द्वारा योग प्रैक्टिकल सेशन शुरू

अमनौर/सारण: महर्षि पतंजलि योग और प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान के तत्वावधान में योग प्रैक्टिकल सेशन 2020-21 का आयोजन एमभीआरडीइ कॉलेज के प्रागंण में किया गया.

इस मौके पर आयोजक शिक्षक नवीन पुरी ने बताया कि योग टीचर ट्रेनिंग का लिखित एग्जाम 2020-21 सेशन का 19 जुलाई से 24 जुलाई तक एमभीआरडी कॉलेज में होना सुनश्चित है.

इसी एग्जाम का प्रैक्टिकल सेशन रविवार से शुरू किया गया है.इस एग्जाम में 174 स्टूडेंट्स भाग लिये है. मालूम हो कि महर्षि पतंजलि योग प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान द्वारा योग का डिप्लोमा कोर्स शुरू किया गया है. जिसमें कई स्टूडेंट्स प्रशिक्षण ले रहे हैं. रविवार को योग से सम्बंधित कार्यक्रम का उदघाटन कॉलेज के प्राचार्या मीरा उपाध्याय ,थानाध्यक्ष सुजित कुमार, पूर्व प्राचार्य श्यामा तिवारी व अम्बिका राय ने संयुक्त रूप से दिप प्रज्वलित कर किया.

जिसमें बताया कि योग से निरोग तो रहेंगे ही साथ ही इसमें आप अपना कैरियर भी बना सकते है. इस कार्यक्रम का संचालन चमन तिवारी किया तथा अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय ने किया वहीं धन्यवाद ज्ञापन मुखिया प्रतिनिधि विजय विद्यार्थी ने किया.

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पतंजलि संस्था के प्रदेश निदेशक राजेश सिंह जी, योग शिक्षक रवि आर्या, पप्पू जी ,नागर्जित ,आचार्य जी अजय जी , आस्विनी जी, अंकित पूरी चंदन जी ,उपेंद्र जी, नीरज जी कमलजीत, अभिशेख जी और कई गण्यमान लोग व छात्र छात्राएं शामिल शामिल हुए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *