झगड़ा छुड़ा रहे व्यक्ति को नशेड़ी ने मारी चाकू, इलाज के दौरान हुई मौत

मढ़ौरा/सारण: गौरा ओपी क्षेत्र के रामपुर गांव में एक नशेड़ी ने एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी. मिली जानकारी के अनुसार मृतक रामपुर गांव निवासी स्व द्वारिका साह का 45 वर्षीय पुत्र रघुबर साह बताया गया है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नशेड़ी व्यक्ति अपने घर मे विवाद कर झगड़ा कर रहा था, उसी वक्त रघुबर साह दुकान से सत्तू खरीदने नशेड़ी के मुहल्ले हो कर जा रहे थे.पारिवारिक झगड़ा देख रघुबर साह ने बीच बचाव के उद्देश्य से डांट फटकार लगा कर जा रहे थे.इसी बीच नशेड़ी ने उक्त व्यक्ति को निशाना बना कर पेट में चाकू घोंप दिया.पेट में चाकू लगने के बाद रघुबर साह वही गिर पड़े.
आनन फानन में ग्रामीणों ने उन्हें नगरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए.जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया. परंतु छपरा सदर अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. मृतक की पत्नी आंगनबाड़ी में सेविका है जो फिलहाल घर पर नहीं है.पुलिस ने मामलें ने बताया कि मुख्य आरोपी गांव का शिवजी साह का पुत्र उमेश साह बताया जा रहा है,जो गांव में ही रहकर मजदूरी करता है.
जिसके गिरफ्तारी के लिए पुलिस सघन छापेमारी कर रही है.लेकिन समाचार प्रेषण तक फरार आरोपी पुलिस गिरफ्त में नही आ पाया था.