कारतूस के साथ दो युवक पकड़े गये
अमनौर/सारण: स्थानीय थाना क्षेत्र के रसुलपुर गांव में दिवागस्ती के दौरान अमनौर पुलिस ने वाहन चेकिंग कर रही थी. जहां संदेह होने पर एक बाइक सवार युवक की तलाशी ली गई. जिसके पास से 350 बोर का एक कारतूस बरामद किया. इस दौरान पुलिस ने बाइक के साथ दो युवक को गिरफ्तार कर लिया. अमनौर पुलिस ने बताया कि रसुलपुर गांव में बाइक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. जिसके पास से एक कारतूस बरामद किया गया. पकड़े गये युवक स्थानीय थाना क्षेत्र के अपहर गांव निवासी पंकज कुमार तथा विशुनपुर पिपराही गांव निवासी नागेंद्र शर्मा बताया गया है. जिसके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.