अज्ञात शव बरामद होने से सनसनी फैली

मांझी(सारण)। मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर कोठी के समीप स्थित चंवर से गुरुवार की शाम मांझी पुलिस ने एक अज्ञात शव बरामद किया है। हालांकि समाचार लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो सकी है। मिली जानकारी के अनुसार मुबारकपुर चंवर में अज्ञात शव को ग्रामीणों ने बरसात के पानी में उपलाते हुए देखा। पानी मे उपलाते शव देखे जाने की खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गयी। ग्रमीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान पूरे दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के छपरा भेज दिया।पुलिस को अंदेशा है किसी दूसरे जगह से हत्या कर शव को पानी में फेंक दिया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक लाल रंग का टी शर्ट तथा हाफ पैंट पहने हुए है।

शव तीन चार दिन पहले का फेंका हुआ लग रहा है। हालांकि शरीर पर कही जख्म का निशान नही दिख रहा है। पुलिस मामले की सघनता से जांच कर रही है। शव बरामद होने के बाद आसपास के गांवों में अफवाहों का बाजार गर्म है। पूर्व मुखिया राहुल प्रकाश सिंह ने बताया कि पंचायत क्षेत्र में शराब कारोबारी तथा अपराधकर्मियों का मनोबल बढ़ गया है। उन्होंने इस क्षेत्र में पुलिस गश्ती तेज किये जाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *