सियासत, शिक्षा और रोजगार से वंचित हो रहे मुस्लिम समाज को अपने पैरों पर खड़ा होने की जरूरत: प्रशांत किशोर

भाजपा की बी टीम बताना राजद की घबराहट का नतीजा

लालटेन में तेल बनकर जल रहे हैं आप और रौशनी का मजा ले रहा है कोई

पटना /डेस्क:   जन सुराज के संस्थापक और पदयात्रा अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा है कि बिहार के मुसलमान समाज में आज़ भी भारी पिछड़ापन है जिसे उन्हें अपनी मिहनत और जद्दोजहद से दूर करने की जरूरत है।‌ सियासत में भी, रोजगार में भी और शिक्षा में भी वे काफी पीछे छूटते जा रहे हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह एक दल विशेष की बंधुआ मजदूरी और किसी नेता के पिछलग्गू बनने की आदत है। आप तेल बनकर लालटेन में जल रहे हैं और दूसरा रौशनी का मजा ले रहा है। वे आज पटना के हज भवन स्थित मौलाना मजहरुल हक स्टेडियम में पूर्व मंत्री और पूर्व सांसद मोनाजिर हसन की अध्यक्षता में आयोजित बिहार का सियासी मंजरनामा और मुसलमान विषयक संगोष्ठी को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजद वाले घबराहट में मुझे भाजपा की बी टीम बता रहे हैं। मैं महात्मा गांधी की विचारधारा को लेकर गांव गांव पैदल घूम रहा हूं और मेरे झण्डे पर केवल महात्मा गांधी की तस्वीर है। इस भ्रम में किसी को रहने की जरूरत नहीं है।‌प्रशांत किशोर ने कहा कि जबतक मुसलमान के नौजवान गांव से लेकर प्रदेश तक की राजनीति में सक्रिय भागीदार नहीं बनेंगे तब तक आप समाज से कटते चले जाएंगे। उन्होंने लोगों से अपील की कि आप अपने युवाओं को मेरे साथ जोड़िए मैं उन्हें राजनीतिक प्रशिक्षण दूंगा और उन्हें वार्ड सदस्य, पंचायत समिति, मुखिया, जिला परिषद, विधानसभा आदि चुनावों में लड़ने का अपने खर्चे से प्रशिक्षण दूंगा और काबिल बना कर अपने खर्चे से चुनाव लगाउंगा।‌ उन्होंने फिर से घोषणा की कि जन सुराज की नीति स्पष्ट है कि हर जाति- धर्म और समुदाय के लोगों को उनकी आबादी के अनुरूप उनके लिए उचित व प्रभावकारी क्षेत्रों में टिकट देंगे और अपने खर्चे से चुनाव लड़ाएंगे। मुस्लिम समाज की आबादी 18 फिसदी है और इस हिसाब से 45 सीटों पर उन्हें उम्मीदवार बनाया जाना तय है तो यादव बन्धुओं को भी उनकी 15 प्रतिशत आबादी के अनुरूप टिकट दिया जाएगा। उक्त जानकारी आज़ यहां जारी एक बयान में जन सुराज के मुख्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय कुमार ठाकुर ने दी।‌ श्री ठाकुर ने बताया कि प्रशांत किशोर ने स्पष्ट किया कि इसी तरह सभी वर्गों को आबादी के अनुपात में टिकट दिया जाएगा। उन्होंने भाजपा की बी टीम होने के आरोप का कड़े शब्दों में खण्डन किया और स्पष्ट किया कि मात्र एक बार 2012 में नरेंद्र मोदी को गुजरात में तीसरी बार मुख्यमंत्री और 2014 में प्रधानमंत्री बनाने में अपनी राजनीतिक रणनीति और चुनावी प्रबंधन के हूनर का इस्तेमाल किया। लेकिन उसके बाद दस राज्यों के चुनावों में लगातार भाजपा को हराकर सेकुलर पार्टियों की सरकारें बनवाई जिसमें दिल्ली में आप, पंजाब में कांग्रेस के कैप्टन अमरिंदर सिंह, तेलंगाना में वाईसीआर, आन्ध्र प्रदेश में जगनमोहन रेड्डी समेत पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी आदि की सरकारें शामिल हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे महात्मा गांधी के विचारों को आत्मसात कर उसे जन- जन तक पहुंचाने में जुटा हुआ हूं और इसके लिए ही पदयात्रा कर रहा हूं ताकि लोगों के बीच जात- पात तथा धर्म- मजहब की बीमारी को जड़ से मिटा कर बेहतर, स्वाभिमानी और संपन्न बिहार बनाया जा सके।‌ उनकी कोशिश है कि आजादी के दौरान जिस प्रकार सभी अलग -अलग विचारधाराओं के लोग महात्मा गांधी के कांग्रेस में शामिल हो आजादी की लड़ाई लड़ने में एक जुट होकर संघर्ष कर रहे थे उसी कांग्रेस को बिहार में पुनर्जीवित करने का प्रयास है जन सुराज। उन्होंने आंकड़ों के हवाले से बताया कि देश के अस्सी प्रतिशत हिन्दू आबादी में से मात्र चालीस प्रतिशत हिन्दू ही भाजपा को वोट दिया है।‌अर्थात चालीस प्रतिशत हिन्दू आज़ भी भाजपा के खिलाफ है और सेकुलर है। हमारी कोशिश उन चालीस प्रतिशत सेकुलर हिन्दुओं को एक मंच पर लाने की है।‌जब आप मुसलमान उसमें शामिल हो जाएंगे तो यह संख्या साठ प्रतिशत हो जाएगी। प्रशांत किशोर ने अभियान पर हो रहे खर्चे पर उठाए जाते रहे सवालों के जबाब में स्पष्ट किया कि अभी छः राज्यों में उनके द्वारा बनाई गई सरकार काम कर रही है जहां से उन्हें आर्थिक सहायता मिल रही है जिसे अभियान पर खर्च किए जा रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि भाजपा से उनका दूर -दूर तक कोई संबंध नहीं है और राजद केवल आप मुसलमान भाइयों को बरगलाने के लिए चिट्ठी लिखकर अफवाह फैला रहा है ताकि मुसलमान समाज मुझ पर संदेह करने लगे। उन्होंने फिर से दुहराया कि आगामी विधानसभा चुनाव में जन सुराज सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगा और भारी जीत दर्ज कर सरकार बनाएगा। उन्होंने मुस्लिम समाज को अपना नेतृत्व पैदा करने की अपील करते हुए कहा कि आप कब तक दूसरे की बंधुआ मजदूरी करते रहेंगे। जिस राजद के साथ आप हैं उसने न तो आपको शिक्षित किया और ना ही राजनीति में और सरकार में उचित हिस्सेदारी दी। आपका और आपके गांवों का विकास भी तो नहीं कराया और न ही आपको रोजगार उपलब्ध कराया। फिर भी आप आंख मूंदे हुए हैं।‌ वक्त आ गया है जागिए और अपने व अपने बच्चों के मुस्तकबिल के लिए जन सुराज के साथ खड़े हो कर अपना हक हुकूक हासिल करिए। गोष्ठी का संचालन‌ शाहनवाज बदर कासमी ने किया जबकि स्वागत भाषण एम एल सी अफाक अहमद ने किया। संगोष्ठी को पूर्व सांसद व पूर्व मंत्री मोनाजिर हसन,रशीद अहमद (रिटायर्ड आईएएस) पटना, प्रो० शमीम अनवर सहरसा, शकील मोईन प्रसिद्ध लेखक चंपारण, डॉ० गाज़ी शारिक कटिहार, प्रो० मुसववीर हुसैन किशनगंज, तय्यब असगर जमुई, ओवेस अंबर शिक्षाविद जहानाबाद, दानिश मालिक डिप्टी मेयर बिहार शरीफ, डॉ० मंज़र नसीम सर्जन पीएमसीएच, एडवोकेट साबिह मेहमूद दिल्ली, डॉ० मुख्तार मधुबनी, फ़ैज़ अहमद गोपालगंज, औरंगज़ेब अरमान अरवल, इंतखाब अहमद (जन सुराज जिलाध्यक्ष सिवान), अब्दुल मजीद मुजफ्फरपुर, अबू अफ़फान फारूकी शिक्षक नेता अलीगढ़, तारिक अनवर चंपारण सामाजिक एक्टिविस्ट, मौलाना इम्तियाज अररिया अध्यक्ष जमीयत उलमा हिंद, अली रज़ा सीमांचल कॉपरेटिव चेयरमैन आदि ने किया।
कार्यक्रम का आयोजन दानिश खान, आज़म हुसैन अनवर, आमिर हैदर, शादाब हुसैन, डॉ० आफताब, समीउल्लाह उर्फ शमीम, सरवर अली, अली इरफ़ान अफ़रोज़, कबीरुद्दीन मुखिया, इंजीनियर शाह फैसल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *