सरकारी विद्यालयों के बच्चों तक ऑनलाइन शिक्षण पहुचानें के लिए द बिहार टीचर्स द्वारा की गई वर्चुअल मीटिंग

अमनौर/सारण: ‘द बिहार टीचर्स-हिस्ट्री मेकर्स’ समूह से जुड़े सारण व भागलपुर के शिक्षकों की एक वर्चुअल मीटिंग का आयोजन किया. गुरुवार को आयोजित इस मीटिंग का संचालन राजीव रंजन के नेतृत्व में हुआ .जिसके संचालन में राजन कुमार सिंह, कुमार बलवंत और साकेत निर्गुण सहयोग दिया.इस वर्चुअल मीटिंग में सैकड़ों शिक्षकों ने भाग लेकर ऑनलाइन शिक्षा की दिशा में अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित करने हेतु प्रतिज्ञाबद्ध हुए इस मीटिंग का मुख्य उद्देश्य सरकारी स्कूल के एक-एक बच्चे तक ऑनलाइन शिक्षण पहुंचाना रहा. ये टीवीटी समूह बिहार के सभी जिलों में स्वप्रेरित होकर ऑनलाइन अध्ययन-अध्यापन कार्य के लिए सक्रिय है. इस मीटिंग में टीबीटी टीम सारण और भागलपुर की प्रेमलता कुमारी,प्रीतम कुमारी,संगीता, जितेंद्र प्रसाद गुप्ता, देवेन्द्र सिंह,दयानंद चौधरी, शौकत अली,मनोज कुमार, प्रियंका भारती , उर्मिला त्रिवेदी, उदय सिंह, डॉ. हीरामण ,विजय भास्कर और रूपेश कुमार सिंह मुख्य वक्ता रहे। वहीं टीबीटी राज्य कार्यकारिणी की तरफ से कुमार गौरव, डॉ. कुमार मदन मोहन, कुमारी गुड्डी और मनोज कुमार त्रिपाठी ने इस कार्य में उत्कृष्टता लाने हेतु बहुमूल्य सुझाव दिए और ऑनलाइन शिक्षण को एक-एक बच्चों तक पहुंचाने के लिए सभी शिक्षक – शिक्षिकाओं से सहयोग की उम्मीद जताई.टीबीटी समूह ने सामूहिक रूप से विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले समय के लिए ऑनलाइन शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति की आगाज शुरू हो चुकी है व शिक्षा व्यवस्था उत्कृष्टता की ओर अग्रसर हो चुका है और निश्चित रूप से इस क्रांति के प्रथम पंक्ति के सूत्रधार बनेंगे “द बिहार टीचर्स- हिस्ट्री मेकर्स” समूह. दो घंटे तक चले इस मीटिंग में सरकारी विद्यालय के एक-एक बच्चे तक ऑनलाइन शिक्षण पहुंचाने हेतु व्यापक रणनीति बनाई गई‌‌.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *