शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न करायें DCECE (PE)-2023 एवं DCECE (PM/PMM)-2023 परीक्षा-जिलाधिकारी


छपरा /सारण : जिलाधिकारी,सारण अमन समीर पुलिस अधीक्षक सारण के द्वारा समाहरणालय सभागार में केन्द्राधीक्षकों, प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को संयुक्त रूप से ब्रीफिंग करते हुए करते हुए बताया गया कि DCECE (PE)-2023 एवं DCECE (PM/PMM)-2023 की परीक्षा क्रमश: दिनांक 24.06.2023 शनिवार को एक पाली में 11:00 बजे पूर्वाहन से 01:15 बजे अपराह्न तक एवं 25.06.2023 रविवार को दो पालियों में आयोजित होगी। दिनांक 25.06.2023 को आयोजित होने वाली परीक्षा के प्रथम पाली पूर्वाहन 11:00 बजे से 01:15 बजे अपराहन तक एवं द्वितीय पाली 200 बजे अपराह्न से 04:15 बजे अपराह्न तक सारण जिला के 19 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी। उन्होंने कहा कि 10:30 बजे पूर्वाo के बाद प्रवेश द्वार बंद कर दिया जायेगा तथा किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दी जायेगी।
परीक्षा को स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त संचालन हेतु परीक्षा केन्द्र पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल के साथ दिनांक 24.06.2023 के परीक्षा के लिए 49 एवं दिनांक 25.06.2023 के दिन परीक्षा के लिए 60 केन्द्र प्रेक्षक, 38 स्टैटिक दण्डाधिकारी, 09 गश्तीदल दण्डाधिकारी, 06 उड़नदस्ता दण्डाधिकारी सहित पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। प्रतिनियुक्त सभी दण्डाधिकारी पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल परीक्षा तिथि को 07 बजे पूर्वाहन में परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होकर परीक्षा समाप्ति के बाद तक विधि व्यवस्था को संधारित करेंगे ताकि परीक्षा सामग्रियों को केन्द्राधीक्षक से प्राप्त कर प्राधिकृत पदाधिकारी को हस्तगत करायेंगे।
जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि परीक्षा नियंत्रक, बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद, पटना के द्वारा कदाचार रोकने के लिए Biometric Identification तथा परीक्षा को कदाचार मुक्त संपन्न कराने हेतु जैमर की व्यवस्था की गई है।सभी केन्द्राधीक्षक को परीक्षा की आवश्यकतानुसार विडियोग्राफी कराने हेतु निदेशित किया गया। परीक्षा को कदाचारमुक्त संचालन हेतु केन्द्राधीक्षक अभ्यर्थियों के परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश के समय पूर्णरूपेण चेकिंग की व्यवस्था करेंगे। वे परीक्षा केन्द्र के प्रवेश द्वार को पूर्वा० 08:00 बजे अभ्यर्थियों के प्रवेश के लिए खोलना सुनिश्चित करेंगे। अभ्यर्थियों 10:30 बजे पूर्वाहन तक ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश कर पायेंगे उसके उपरांत परीक्षा कक्ष का प्रवेश द्वारा बंद कर दिया जाएगा।
अभ्यर्थी चप्पल एवं हाफ शर्ट / कुर्ती में प्रवेश करेंगे, जूता पहनकर आने वाले अभ्यर्थियों का परीक्षा कक्ष में प्रवेश वर्जित रहेगा। अभ्यर्थी को परीक्षा कक्ष में अपने साथ कैलकुलेटर स्लाइड रूल, ग्राफ पेपर, चार्ट और किसी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण यथा मोबाईल फोन, पेजर ए.टी.एम. कार्ड, घड़ी आदि रखना वर्जित होगा। संबंधित दण्डाधिकारी, केन्द्राधीक्षक एवं वीक्षक हॉल में इसके उपयोग पर सख्ती से रोक लगायेंगे एवं इसे प्रवेश द्वार पर ही जाँचकर निकालवाना सुनिश्चित करेंगे। केन्द्र प्रेक्षक शत-प्रतिशत परीक्षार्थियों की पहचान सुनिश्चित करते हुए प्रवेश-पत्र के कार्यालय प्रति में निर्धारित स्थान पर अपना हस्ताक्षर अंकित कराते हुए परीक्षा कक्ष में प्रवेश करायेंगे।
परीक्षा के कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण संचालन हेतु अनुमंडल कार्यालय सदर, छपरा के कार्यालय परिसर में जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है। जो परीक्षा तिथि को प्रातः 06 बजे से संख्या 05 बजे तक कार्यरत रहेगा। नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या- 06152-242444 है। नियंत्रण कक्ष के प्रभार में आई०वी० मोरगेन, कार्यपालक दण्डाधिकारी, सदर छपरा मो० 9304259750 रहेंगी। किसी भी आकस्मिक स्थिति में जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण, मोबाईल नम्बर-8544411907, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, छपरा, मोबाईल नम्बर- 9473191269 एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर, छपरा मोबाईल नं- 9431800075 को इस अवधि में परीक्षा में कदाचार एवं विधि व्यवस्था से संबंधित सूचना दी जा सकती है। अनुमंडल पदाधिकारी सदर, छपरा के द्वारा परीक्षा तिथि को केन्द्रों के 500 गज परिधि में दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू करने का आदेश जारी किया गया है। इस दौरान केन्द्र के 500 गज परिधि में शांति भंग करने के उद्देश्य से पाँच या उससे अधिक व्यक्तियों को एकत्रित होना प्रतिबंधित रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *