राज्यस्तरीय महिला कार्यशाला में सारण से पांच हजार से अधिक जन सुराजी महिलाएं लेगी भाग

छपरा/सारण: रविवार 25 अगस्त को पटना के बापू सभागार में आयोजित जनसुराज नारी शक्ति संवाद राज्यस्तरीय महिला कार्यशाला में सारण से पांच हजार से अधिक जन सुराज से जुड़ी महिलाएं भाग लेगी. जिसे जन सुराज के संस्थापक और पदयात्रा अभियान के प्रणेता प्रशांत किशोर जी संबोधित करेगे।उक्त बातें शनिवार को एक बयान जारी कर जन सुराज,सारण के मुख्य प्रवक्ता कुलदीप महासेठ ने दी. श्री महासेठ ने बताया कि अगामी दो अक्टूबर को जन सुराज एक राजनीतिक दल बनेगा.इसमे महिलाओ की भूमिका और उनके योगदानों पर विचार-विमर्श होगा तथा जन सुराज महिला शक्ति जो बिहार की आधी अबादी है उसके लिए क्या क्या चिंताए है उस पर भी चर्चा होगी. इसके अलावा जन सुराज पार्टी के लिए बनाये जा रहे संविधानो पर भी रायशुमारी होगी. गौरतलब है कि बिहार में बेरोजगारी और पलायन सबसे बड़ी समस्या है जिससे सबसे ज्यादा प्रभावित महिलाए है. किसी के पति तो किसी के पुत्र. रोजी रोजगार के लिए दूसरे प्रदेशो में पलायन कर गये है और गांव में उनके माता पिता,पत्नी और बच्चे अकेले अपना वक्त गुजार रहे है. ऐसे में जन सुराज के संस्थापक और पदयात्रा अभियान के प्रणेता प्रशांत किशोर जी कि यह घोषणा है कि जब बिहार में जन सुराज की सरकार बनेगी तब सभी बिहारियों को वापस बुला लिया जायेगा और बिहार में ही उन्हे रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा.
बिहार की महिलाए चालीस पचास वर्षो के कांग्रेस, राजद,भाजपा-जदयू सरकारों में सबसे ज्यादा प्रभावित हुई है. उन्होंने कहा कि सारण की महिलाए इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए काफी उत्साहित है और बड़ी संख्या में शामिल हो रही है.







