मिट्टी खुदाई को लेकर दो पक्षों में गोलीबारी के बाद गांव में तनाव,पुलिस कर रही है कैंप

छपरा/सारण: जिले के कोपा थाना क्षेत्र के नयका बाजार के पास जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट के बाद कई राउंड फायरिंग होने की मामला प्रकाश में आया है. गोलीबारी की घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. दोनों पक्षों द्वारा गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है. हालांकि स्थानीय सूत्रों से मिली सूचना के अनुसार किसी को गोली नहीं लगी है.
फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.बताया जा रहा है कि रिविलगंज थाना क्षेत्र के खैरवार मठिया के चिमनी संचालक और मुकरेरा के चिमनी संचालक के समर्थकों में मिट्टी खुदाई को लेकर विवाद बढ़ा और मामला गोलीबारी तक पहुंच गई.
इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने छपरा सिवान मुख्य मार्ग को जाम कर दिया गया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.
पिछले कई घंटों से ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर रखा है. फिलहाल भारी संख्या पुलिस बल पहुंच मामलें को नियंत्रण में करने में लगी रही.इस घटना की सूचना स्थानीय थाना ने वरिये पुलिस पदाधिकारियों जैसे डीआईजी और एसपी को दिया है. फिलहाल कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है.