मारपीट की घटना से नाराज लोगों ने किया घंटों सड़क जाम

दरियापुर/सारण: दरियापुर थाना क्षेत्र के अकबर पुर पंचायत अंतर्गत मानपुर व सुमेर पट्टी पट्टी पुल गांव के कुछ लोगों के बीच हुए मारपीट को लेकर रविवार की सुबह सुमेर पट्टी गांव के सैकड़ों लोगों ने एनएच 19 छपरा -पटना मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर दिया .इस दौरान सङक के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाईन लग गई .
जिससे आम लोगों को काफी कठिनाईयां उत्पन्न हुई . सूचना के बाद में दरियापुर व दिघवारा पुलिस मौके पर पहुंच दोषियों को यथाशीध्र गिरफ्तार किये जाने का आश्वासन दिया तब जाकर जाम हटा और यातायात शुरू हुई. घटना के संबंध में मानपुर के ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 8 जुलाई को मेरे गांव के चार लङका पट्टी पुल अण्डा खरिदने गया था, जहां वहां के कुछ लोगों ने उन चारों के साथ मार पीट की जिसमें एक पुरण राय का पुत्र पंकज कुमार बुरी तरह से घायल हो गया था. जिसका उपचार पीएमसीएच मे चल रहा है.
इस संबंध में थाने मे प्राथमिकी भी दर्ज की गई है, उसी के प्रतिशोध मे रविवार की सुबह सुमेर पट्टी गांव के कुछ लोग दिघवारा मछली लाने गए थे और वापस आने के क्रम में मानपुर गांव के निकट कुछ लोगों ने पट्टी पुल के लोगों को दौड़ा दौड़ा कर पिटाई की जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया .घायल कल्लू सहनी बताया जाता है जिसे उपचार के लिए सदर अस्पताल छपरा भेजा गया . बाकी किसी तरह से जान बचाकर अपने अपने घर पहुंच ग्रामीणों की इकट्ठा कर सङक पर उतर आए और यातायात को अवरुद्ध कर दिया . फिलहाल दोनों गावों में अभी भी तनाव बना हुआ है .वहीं पुलिस कैम्प किये हुए है.