भैंस चोरी करने के मामले में पिकअप के साथ तीन पकड़े गये, भेजे गये जेल
तरैया/ सारण: थाना क्षेत्र के रामपुर महेश – नारायणपुर गांव के समीप नहर किनारे रात्रि में पिकअप वैन पर भैंस लदे तीन व्यक्ति को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया. इस संबंध में मंझोपुर रामपुर महेश निवासी मुकेश कुमार ने तरैया थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराया है.जिसमें कहा गया है कि रात्रि में नारायणपुर गांव निवासी नंदकिशोर राय के यहां से भोज खाकर नहर के रास्ते घर जा रहा था तभी मैंने देखा कि नहर के बगल में एक पिकअप वैन खड़ी है तथा उस पर एक भैंस लदा हुआ था जो देखने में मेरे भैंस की तरह लग रही थी. उस पिकअप वैन पर पांच से आठ लोग थे. जब मैंने पूछा कि आप लोग कौन है तो उन्होंने बताया कि दरियापुर थाना क्षेत्र के शीतलपुर पट्टी पुल निवासी विक्की केवट,धनंजय कुमार, सूरज कुमार है.
उसके बाद अन्य लोगों ने गुस्सा होकर मारने का प्रयास करने लगे. तभी शोर मचाया तो ग्रामीण इकठ्ठा हो गये तथा तरैया थाना पुलिस को सूचना दिया गया. पुलिस तीनों को हिरासत में ले लिया. तबतक मेरा छोटा भाई चंदन कुमार पहुंचा और बोला कि अपना भैंस नहीं है कब से खोज रहे है.
भैंस की पहचान कराकर पुलिस ने भैंस को पिकअप से उतार कर सौप दिया. एक माह के अंदर धुरेन्द्र राय व द्वारिका महतो की भैंस रात्रि में चोरी हो चुकी है. पुलिस पिकअप व तीनों लोगों को पकड़ कर थाने लायी. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच करते हुए पकड़े गये तीनों भैंस चोर को जेल भेज दिया.