बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े हथियार के बल सीएसपी से 2 लाख 70 हजार रुपये लूटे

मढ़ौरा/सारण: वुधवार को तेजपुरवा स्थित पीएनबी के सीएसपी से दिन दहाड़े दो लाख सत्तर हजार राशि लूटकर पांच नकाब पोस लुटेरे ने बड़ी आसानी से लूट का अंजाम देकर फरार हो गए। यह घटना लगभग दो बजे के आसपास की बताई जाती है . सीएसपी संचालक अनीश कुमार कहना है कि कुछ देर पहले ही पीएनबी शाखा से पैसा लेकर आए और अपने स्टाफ सुनीता कुमारी एव चंदन को देकर हम बाटने के लिए बोलकर हम कुछ काम से बाहर निकल गये.
सुनीता उस समय अकेली ही थी तब तक अकेले पाकर तीन बाइक सवार लुटेरे ने सरक पर गाड़ी खड़े कर कुछ बदमाश ने ग्राहक बनकर पहले पूछा की आपके पास कैश है वे बोली की है तबतक दूसरा लुटेरे ने पिस्टल का भय दिखा कर सारे पैसे को चलते ले बने जबतक लोग कुछ समझ पाते तब तक पिस्टल लहराते हुए मढौरा की तरफ भाग गए.लोगों ने बताया कि सभी पांचों अपराधी मास्क लगाये हुए थे.इधर घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है.
घटना की जानकारी मिलने के बाद मढौरा डीएसपी इन्द्रजीत बैठा व थानाध्यक्ष अरविंद कुमार घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच में जूट गये.वहीं छपरा से एस आईटीआई की टीम भी घटनास्थल पहुंच जांच में लग गयी है.