पोखरेड़ा ब्रेकर पर गिरकर घायल दोनों युवक निकले बाइक चोर
* पानापुर पीएचसी के डाटा ऑपरेटर की बाइक लेकर भाग रहे थे कि ब्रेकर पर दुर्घटनाग्रस्त हो गये
तरैया/सारण: थाना क्षेत्र के तरैया – पानापुर मुख्य सड़क पर बेसिक स्कूल पोखरेड़ा के समीप ब्रेकर पर बाइक के साथ दुर्घटनाग्रस्त दो युवक बाइक चोर निकले. पानापुर पीएचसी के डाटा ऑपरेटर की पैशन प्रो बाइक बुधवार को अस्पताल परिसर से चोरी कर भाग रहे तीनों युवकों ने ब्रेकर पर अनियंत्रित होकर गिरकर घायल हो गये थे. जिसे पोखरेड़ा के ग्रामीणों ने सहयोग करने के दौरान एक युवक भागने लगा तथा दो भागने की प्रयास किया तो लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया था. तरैया थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि दोनों युवकों से पूछताछ की जारी है तथा चोरी की गयी बाइक पुलिस के कब्जे में है. पकड़े गये बाइक चोर गरखा थाना क्षेत्र के कुदर बाघा गांव निवासी हरेश्वर मांझी के 18 वर्षीय पुत्र साहेब कुमार मांझी व नयागांव थाना क्षेत्र के बेहरिया गाछी निवासी कमला सिंह के पुत्र आशुतोष कुमार बताया जाता है. वहीं एक फरार युवक के बारे में पूछताछ की जारी है.