पूर्व मंत्री व समाजवादी नेता देवेन्द्र प्रसाद यादव का जन सुराज में शामिल होने पर दी गई बधाई

छपरा। भारत सरकार के पूर्व मंत्री और बिहार के सुप्रसिद्ध समाजवादी नेता देवेन्द्र प्रसाद यादव ने राजद की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर मंगलवार को ज्ञान भवन,पटना में आयोजित एक मिलन समारोह में जन सुराज के संस्थापक और पदयात्रा अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर के नेतृत्व में जन सुराज की सदस्यता ग्रहण किया वही जन सुराज अभियान से जुड़ने की घोषणा की। उनके जन सुराज से जुड़ने पर जन सुराज सारण ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई दिया है। देवेन्द्र प्रसाद यादव सच्चे एवं इमानदार नेता हैं इनके शामिल होने पर कार्यकर्ताओ में खुशी का माहौल है। बधाई देने वालो में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष बच्चा राय, संगठन महासचिव श्रवण महतो, अभियान समिति के संयोजक प्रियरंजन सिंह युवराज, कार्यालय प्रभारी नवनीत यादव ,जिला युवाध्यक्ष कुमार शिवम, अशोक सिंह, मुन्ना भवानी,राम पुकार मेहता ,उदयशंकर सिंह आदि लोग शामिल है।उक्त आशय की जानकारी जिला मुख्य प्रवक्ता कुलदीप महासेठ ने दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *