पिकअप के ठोकर से बच्ची की मौत

तरैया/सारण: थाना क्षेत्र के तरैया – अमनौर एसएच 104 पर मंझोपुर सड़क निर्माण कंपनी के प्लांट के समीप अनियंत्रित एक पिकअप वैन की ठोकर से शुक्रवार को सुबह में दो वर्षीय एक बच्ची की मौत हो गयी. मृतका रामपुर महेश गांव निवासी झुनू नट की दो वर्षीय पुत्री रागनी कुमारी बतायी जाती है. रागनी मंझोपुर चौक के समीप सड़क किनारे खेल रहे थी कि अनियंत्रित पिकअप वैन चालक ने बच्ची को ठोकर मारकर फरार हो गया. घटना की सूचना पाकर तरैया थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.पुलिस छानबीन कर रही थी. वहीं दो वर्षीय बच्ची के पिकअप की ठोकर से मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बरा हाल है.