परिजनों ने डांटा तो युवक ने पंखे से लटक दी अपनी जान

डोरीगंज/सारण: अवतार नगर थाना क्षेत्र के मीरपुर जुअरा गाँव मे परिजनों द्वारा डाँटने पर युवक ने गुस्से मे आकर फाँसी लगाकर आत्म हत्या कर ली .
इस संबंध मे मृतक 25 वर्षीय युवक अंकित कुमार के दादा रामसरेख सिंह ने स्थानीय थाने मे एक यु डी केस दर्ज करायी है जिसमे कहा गया है कि मीरपुर जुअरा गाँव निवासी उपेन्द्र कुमार सिंह के एकलौते पुत्र अंकित कुमार को किसी बात पर परिजनों द्वारा डाँटने के बाद गुस्से मे आकर बिना किसी को बताए घर मे जाकर पंखे से फाँसी लगाकर आत्म हत्या कर ली
परिजनों ने जब देखा तो इसकी सुचना स्थानीय थाने को दी जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया
मृतक अंकित एकलौता पुत्र था . उसकी दो बहन हैं जिनकी शादी हो चुकी है . पिता उपेन्द्र सिंह प्राइवेट नौकरी करते है .अंकित आई टी आई कर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था .