निरीक्षण करने पहुंचे शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक से छात्राओं ने कहा-आपके इस पहल से विधालय मे शिक्षा व्यवस्था में बहुत सुधार आया है,आप बहुत अच्छे हैं

अमनौर/सारण : शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक के द्वारा शिक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने की पहल को लेकर जहां बिहार के तमाम अभिभावकों व विधार्थियों में खुशी का माहौल है वहीं आम जनमानस में भी बिहार के चौपट शिक्षा व्यवस्था में सुधार होने की आशा की किरण केके पाठक में देख रहे हैं. जब गुरुवार को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक अमनौर हाईस्कूल के निरीक्षण करने पहुंचे तो जहां शिक्षकों में भय व घबराहट दिख रहा था वहीं विधालय के छात्राओं में उन्हें देखने व उनसे मिलने की ललक साफ साफ चेहरे पर झलक रही थी. छात्राओं को उनसे मिलने का मनोबल इतना बढ़ गया कि बिना डरे सिक्युरिटी गार्ड व पुलिस के बीच चल रहे केके पाठक के बीच पहुंच उनसे बिना हिचक के उनसे बात करने की फरमाइश करने लगे जहां छात्राओं की बात सुन श्री पाठक ने पुछा क्या कहना चाहती हो तो छात्राओं ने कहा कि आप बहुत अच्छे हैं. आपने जो पहल शुरू किया है आजतक किसी ने नहीं किया. आपके इस पहल का हम सभी स्वागत करते हैं. आपके इस पहल से विधालय मे शिक्षा व्यवस्था में बहुत सुधार आया है. आप हमारे विधालय में फिर जरूर आईयेगा. वहीं छात्राओं ने उनके साथ फोटो लेने की बात कही जहां अपर मुख्य सचिव मना नहीं कर पाये और बच्चियों के साथ फोटो भी खिचवाई. इस दौरान बच्चे काफी खुश रहे. केके पाठक द्वारा प्रखंड के मध्य विधालय,ढोरलाही नारापर तथा हाईस्कूल अमनौर का औचक निरिक्षण किया गया. जहां उनके द्वारा औचक निरीक्षण किये जाने की खबर लगते ही पूरे प्रखंड के शिक्षकों में हड़कंप मच गया. सभी विधालयों के शिक्षक अपने अपने विधालयों में डटे रहे. इस दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी,सारण कौशल किशोर ने बताया कि विधालय की साफ सफाई, शौचालय, पानी की व्यवस्था में सुधार तथा शिक्षकों की उपस्थिति तथा विधालय में छात्रों की संख्या बढाने को लेकर उनके द्वारा दिशानिर्देशित किया गया है. छात्रों की संख्या कम होने पर कार्रवाई का संकेत दिया गया है.





