नलजल योजना का लाभ नहीं मिलने से नाराज ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

अमनौर/सारण: पंचायत चुनाव के एक कार्यकाल(पांच साल) बीत जाने के बाद भी अबतक प्रखण्ड के कई पंचायत़ों में नलजल योजना का लाभ लोगों तक नहीं पहुंच सका है. जिसको लेकर लोगों में नराजगी देखी जाती है. प्रखंड के धरहरा खुर्द पंचायत अंतर्गत फिरोजपुर गांव के वार्ड संख्या 13 में भी कई माह से लोगो को नलजल योजना का लाभ नही मिल रहा है. जिससे नाराज ग्रामीणों ने गांव के सड़क पर उतर सरकार व जन प्रतिनिधियों के खिलाफ समाजसेवी राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शन किया.

प्रदर्शन कर रहे भानु प्रताप सिंह,शुभनरायान सिंह,विनय सिंह,बीरेंद्र सिंह,हरेंद्र सिंह,नरेश सिंह,पंकज भगत,अनुज सिंह, ललन सिंह,मालिक भगत,गुड्डू भगत,अमर सिंह समेत दर्जनों लोगो का आरोप है कि गांव में नल जल योजना का कार्य हुए लगभग एक वर्ष से अधिक हो गया है. लेकिन नल से जल आज पानी नही टपका. कार्य मे अनियमितता बरते जाने के कारण कई जगह पाइप फ़टी हुई है,नल जल का पानी सड़को पर गिरता है.लेकिन कभी भी नल से जल नही टपकता है,ग्रामीणों ने बताया कि पानी टंकी के निर्माण के दस रोज में पानी टंकी फट गया,एक ही टंकी से पानी सप्लाई होती है,लेकिन इस वार्ड के लोगों के घरो में पानी नही आता बल्कि वार्ड संख्या 14 के कुछ घरो में इसका लाभ मिलता हे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *