दसवीं पास युवाओं के लिए मौका : केंद्रीय सुरक्षा बल में 25 हजार कांस्टेबल जीडी की भर्ती, एसएससी ने जारी किया नोटिफिकेशन

सेंट्रल डेस्क : केद्रीय सुरक्षा बलों में कांस्टेबल जीडी(जनरल ड्यूटी) भर्ती के लिए 25 हजार से ज्यादा पदों पर ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. आयोग की ओर से शनिवार को नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त रखी गई है.
वैसे अभ्यर्थी जो आवेदन करना चाहते हैं, वह एसएससी की वेबसाइट ssc.nic.in पर सिपाही भर्ती के पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. कांस्टेबल जीडी भर्ती के माध्यम से बीएसएफ, सी आई एसएफ, एसएसबी, आईटीबीपी, एसएसएफ और असम राइफल्स में सिपाही के 25271 पदों पर भर्ती की जाएगी.
चार सेक्शन में होगी परीक्षा
कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए चार सेक्शन से 25-25 प्रश्न पूछे जाएंगे. सभी सेक्शन 25-25 मार्क्स के होंगे. पेपर की अवधि 90 मिनट की होगीष वहीं प्रत्येक गलत उत्तर के लिए चौथाई अंक काटे जाएंगे. वहीं शारीरिक परीक्षा में पुरुषों कों 25 मिनट में पांच किमी की दौड़ लगानी होगी, साथ ही साढ़े मिनट में 1.6 किमी दौड़ भी लगानी होगी. वहीं महिला कैंडिडेट को 4 मिनट में 800 मीटर की दौड़ लगानी होगी, वहीं उन्हें भी साढ़े मिनट में 1.6 किमी दौड़ भी लगानी होगी. आवेदक की आयु एक अगस्त 2021 को 18-23 साल के बीच होनी चाहिए.
नियुक्ति से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी
आवेदन प्रक्रिया शुरू – 17 जुलाई, अंतिम तिथि -31 अगस्त
फीस जमा करने की अंतिम तिथि – 2 सितंबर रात 11.30 बजे तक
ऑफलाइन चालान जेनरेट करने की अंतिम तिथि – 4 सितंबर
चालान के जरिए फीस जमा करने की अंतिम तिथि – 7 सितंबर
टियर – 1 परीक्षा की तिथि – बाद में की जाएगी सूचित
केंद्रीय सुरक्षा बलों में कहां कितनी नियुक्ति
बीएसएफ -7545, सीआईएसएफ – 8464, एसएसबी – 3806, आईटीबीपी – 1431, एआर – 3785, एसएसएफ – 240