तीन बहनों ने एक साथ प्रशासनिक सेवा परीक्षा में पाई सफलता,सोशल मीडिया में खूब हो रही है तारीफ

सेंट्रल डेस्क: राजस्थान के हनुमानगढ़ के रहने वाली अंशु रितु और सुमन ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा में सफलता का परचम लहराया है. भारतीय वन सेना के अधिकारी प्रवीण कासवान ने एक ट्वीट के जरिए इन तीनों बहनों की इस परीक्षा में पास होने की खबर साझा की है .इधर सोशल मीडिया पर इन तीनों बहनों की सफलता पर खूब तारीफ हो रही है. बता दें कि मंगलवार को राजस्थान लोक सेवा आयोग ने 2018 राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा का परिणाम जारी किया था. प्रवीण कासवान अपने इस ट्वीट में लिखा है कि ‘कितनी अच्छी खबर है अंशु रितु और सुमन ने राजस्थान के हनुमानगढ़ की रहने वाली तीन बहने हैं. आज इन तीनों बहनों का एक साथ राजस्थान प्रशासनिक सेवा में चयन हुआ है. उन्होंने अपने पिता और परिवार का सिर गर्व से ऊंचा किया है.’ इनके साथ ही उन्होंने इन तीनों बहनो की तस्वीर भी साझा की है. ज्ञात हो कि इस परीक्षा में झुंननू की रहने वाली मुक्ता राव ने टॉप किया है.