तीन बच्चों की मां भागकर की थी शादी 3 साल बाद पुलिस ने किया बरामद

नगरा (सारण)। खैरा थाना क्षेत्र के कोरिया पंचायत के ककड़िया गाँव की लगभग 3 साल पहले एक अजीबोगरीब घटना घटी थी जहां एक तीन बच्चों की मां ने भागकर शादी रचा ली थी. ठीक 3 साल बाद खैरा सत्तर घाट मार्ग पर स्थित कृष्णा चौक पर पुलिस ने उसे एक दो साल के बच्चे के साथ गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में खैरा थाना अध्यक्ष वीरेंद्र राम ने बताया कि खैरा थाना कांड संख्या 72 /18 जोकि कोरिया पंचायत निवासी ककड़िया मठिया ग्राम के भूपेंद्र शर्मा ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि मेरी पत्नी नीतू देवी का अपहरण मुफस्सिल थाना बसाढ़ी निवासी हरेंद्र सिंह का पुत्र पुरुषोत्तम सिंह ने कर लिया है. उन्होंने बताया कि जब यह घटना घटी थी उस वक्त उक्त महिला के पहले से तीन बच्चे थे.
वही प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से ही महिला फरार बताई जा रही थी. गुप्त सूचना के आधार पर थाने को जानकारी मिली कि उक्त महिला नीतू देवी खैरा पंचायत के कृष्णा चौक मार्ग पर कहीं जाने के लिए एक दो साल के बच्चे के साथ किसी वाहन का इंतजार कर रही है .वहीं सूचना मिलते ही एएसआई रामजतन प्रसाद तथा महिला ग्रामीण पुलिस गीता देवी को और कुछ पुलिसकर्मियों की टीम बनाकर मौके पर पहुंच महिला को एक बच्चे के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला का 164 का बयान दर्ज कराने के लिए छपरा व्यवहार न्यायालय भेज दिया गया है. बयान होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.