तरैया में अपराधियों ने एक युवक को मारी गोली,गंभीरावस्था में रेफर

* एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने सुबह साढ़े चार बजे घटना को दिया अंजाम
* पुलिस घटना स्थल के समीप लगी सीसीटीवी का फुटेज खंगाल रही है

तरैया/सारण: तरैया बाजार में शुक्रवार की सुबह साढ़े चार बजे अपराधियों द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग करने से तरैया राजू आटा चक्की गली के आसपास के लोग थरथरा गये. अपराधियों द्वारा चलाई गयी गोली की आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर निकले तबतक अपराधी फरार हो चुके थे तथा अपराधियों के गोली के शिकार युवक राजू आटा चक्की के गली में स्थित ढलाई सड़क पर छटपटा रहा. जानकारी के अनुसार तरैया निवासी स्व. छठु मांझी के पुत्र प्रभात मांझी सुबह साढ़े चार बजे अपने घर से निकलकर राजू आटा चक्की के गली होकर शौच करने के लिए पश्चिम दिशा की तरफ जा रहा था कि एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने प्रभात मांझी पर ताबड़तोड़ गोली चलाने लगे.

अपराधियों के गोली से बचने के लिए प्रभात मांझी इधर – उधर भागने का प्रयास किया लेकिन अपराधियों ने खदेड़ के छह गोली फायर किया. जिसमें प्रभात मांझी को दो गोली लगी है. एक गोली सीने में तथा दूसरा बांह में लगी है. प्रभात मांझी प्रतिदिन उसी रास्ते से शौच के लिए जाता था इसीलिए अपराधियों ने अहले सुबह निशाना बना और घटना को अंजाम दिया. अपराधियों के फरार होने के बाद घरों से निकले लोगों व व्यवसायियों ने खून से लथपथ व छटपटा रहे प्रभात मांझी को तरैया थाना पहुंचाया. जहां से पुलिस ने आनन – फानन में उसे रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर गंभीरावस्था में छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार प्रभात मांझी के शरीर में गोली फंसी हुई होने के कारण छपरा सदर से भी पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. प्रभात मांझी पीएमसीएच में जिंदगी व मौत के बीच जूझ रहा है.

पुलिस घटनास्थल से एक गोली के खोखा द्वारा कर सीसीटीवी का फुटेज खंगाल रही है

तरैया थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह गंभीर रूप से घायल प्रभात मांझी को अस्पताल में भर्ती कराकर घटनास्थल पर जांच पड़ताल में जुटे हुए है. थानाध्यक्ष श्री सिंह ने घटनास्थल से एक गोली के खोखा बरामद किया. वहीं राजू आटा चक्की में लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगालने में घंटों जुटे रहे. ताकि अपराधियों की पहचान हो सके. हालांकि सीसीटीवी फुटेज में अपराधियों की तस्वीर स्पष्ट नहीं दिख रही है. उसके बाद भी पुलिस अपराधियों तक पहुंचने के प्रयास में जुटी हुई है.

तरैया में अपराधियों द्वारा गोलीबारी की घटना से व्यवसायी वर्ग सहमे

तरैया में अपराधियों द्वारा ताबड़तोड़ गोली चलाये जाने से व्यवसायी वर्ग सहमे हुए है. तरैया बाजार व्यवसायी दृष्टिकोण से काफी शांति जगह के रूप में चर्चा में आता है. लेकिन कुछ आपराधिक प्रवृत्ति के नवयुवक अशांत करने में लगे हुए है. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रभात मांझी का भी इतिहास आपराधिक प्रवृत्ति का है. प्रभात मांझी पर तरैया थाना समेत सारण जिले के अलावे अन्य जिलों के विभिन्न थानों में इनके खिलाफ लूट व डकैती का मामला दर्ज है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *