ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी यूनिफॉर्म में हों, नहीं तो होगी कार्रवाई-डीजीपी

* बिहार के डीजीपी एसके सिंघल ने जारी किया पत्र

बिहार के डीजीपी एसके सिंघल ने पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को पत्र जारी करके कहा कि जो भी पुलिसकर्मी यूनिफॉर्म में नहीं होंगे उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

बिहार के पुलिस महानिदेशक ने ऐसा आदेश इसलिए जारी किया क्योंकि उन्हें ऐसी जानकारी मिली थी कि कई पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान वर्दी पहनने लापरवाही बरतते हैं. ऐसे में पुलिस की छवि पर असर पड़ता है.

बिहार के पुलिस महानिदेशक की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि ड्यूटी के दौरान यूनिफॉर्म में अच्छी तरह से तैयार रहे. पुलिस सेवा की विशिष्टता का एक अहम आयाम उनकी वर्दी है.

साफ-सुथरे और उचित ढंग से यूनिफॉर्म में पुलिसकर्मी आम लोगों के साथ सकारात्मक छवि को पेश करते हैं. वहीं अनुशासन के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को भी उजागर करते हैं. यूनिफॉर्म बेहतर पुलिसिंग में भी एक अहम आयाम की तरह कार्य करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *