डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर सांसद रुडी ने वृक्षारोपण किया

अमनौर/सारण: जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा वृक्षारोपण का कार्य किया गया. मंगलवार को जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती के मौके पर अमनौर हाई स्कूल के प्रांगण में स्थानीय सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुडी ने वृक्षारोपण किया. इस दौरान सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जनसंघ के संस्थापक व अप्रतिम विचारक थे. उनके जयंती पर पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया जा रहा है. पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण, प्राण रक्षक वायु, प्रदूषण नियंत्रण, जल संरक्षण, पशु-पक्षियों का संरक्षण के लिए सार्वजनिक स्थानों, स्कूल/कॉलेज के प्रांगण को हरा-भरा बनाना चाहिए. इस मौके पर मुख्य रूप से अमनौर भाजपा विधायक कृष्ण कुमार मंटू सिंह सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.