ट्रक ने साइकिल सवार को मारी ठोकर,मौत

अमनौर/सारण: स्थानीय थान क्षेत्र के एसएच 73 अमनौर- सोनहो मुख्य पथ के एचआर कॉलेज के निकट चौराहे के पास रविवार को एक ट्रक ने साइकिल सवार एक ब्यक्ति को ठोकर मारकर फरार हो गया. ठोकर लगने से 51 बर्षीय व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया. जिसकी सूचना मिलने के बाद परिजनों ने उसे उपचार हेतु अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते मे उसकी मौत हो गयी.
मृतक ब्यक्ति अमनौर हरनारायण पंचायत के डोमन छपरा गांव के स्व. परमा राय के पुत्र 51 वर्षीय भोला राय बताया जाता है. घटना के सम्बंध में परिजनों का कहना है कि सुबह साइकिल से बाजार गए हुए घर लौटने के दौरान तेज गति में आ रही ट्रक पीछे से ठोकर मार दिया. जिससे वे घायल होकर सड़क पर तड़पते रहे. जहां अस्पताल ले जाने के दौरान इनकी मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.

मृतक की पत्नी गिरजा देवी पति की मौत से चित्कार मारकर रो रही थी. जिसे देख गांव के लोग भी सदमें में है.मृतक के चार पुत्र पुत्रियां है. पिता के शव से लिपट कर रो रही थी.