जलजमाव से परेशान ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन ,कहा समाधान नहीं हुआ तो पंचायत चुनाव में वोट का किया जायेगा बहिष्कार

मनोज कुमार सिंह

भेल्दी(अमनौर)/सारण: प्रखंड के परसा पंचायत अंतर्गत सिरसा खेमकरण गांव में सड़क पर बह रहे नाले की पानी बहने से परेशान आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार को जमकर विरोध प्रदर्शन और हंगामा किया। ग्रामीण शिक्षक रामज्ञान राम, उमेश राम, ललन शर्मा, शैलेश राम, मुस्तकीम अंसारी, दिनेश राम,कोटिला देवी, मालती देवी, सेविका तारा देवी, पप्पू शर्मा, पंकज राम, रियाजुद्दीन अंसारी, अखिलेश राम, राम बाबू ठाकुर, पंकज कुमार शर्मा,रामबली राम समेत अन्य ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री नल जल,गली नली योजना से 2019 में नाला बनाई गई परंतु पानी की निकासी नहीं होने के कारण सड़क पर ही नाले का पानी बह रहा है।

साथ ही 15 वर्ष पहले सड़क का ईटीकरण हुआ था। जिसके बाद सड़क गड्ढे में तब्दील हो गया। गांव में शादी विवाह एवं अन्य कार्यक्रमों के वक्त लोग खुद से सड़क पर मिट्टी डालकर ऊंचा करते हैं, परंतु बरसात के दिनों में वह कीचड़ जमा हो जाता है। जिससे पैदल चलना भी मुश्किल हो जाती है। इसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने विधायक मुखिया वार्ड सदस्य से सड़क बनाने और नाले की पानी की निकासी के लिए कई बार गुहार लगाई परंतु कोई सुनने को तैयार नहीं है।

यहां तक कि अमनौर अंचलाधिकारी, मढ़ौरा एसडीओ समेत अन्य पदाधिकारी को लिखित आवेदन भी कई बार दी गई, परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई। आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि यदि जल्द ही सड़क नहीं बनाई गई तो चरणबद्ध तरीके से लगातार विरोध किया जाएगा साथ ही पंचायत चुनाव में पूरा ग्रामीण मिलकर वोट का बहिष्कार करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *