छपरा जिला के स्थापना से संबंधित तिथि की प्रामाणिक जानकारी साक्ष्य के साथ जिला प्रशासन को उपलब्ध कराने की अपील –

छपरा:सारण: जिला पदाधिकारी सारण अमन समीर ने सारण जिला वासियों से अपील करते हुए अनुरोध पूर्वक कहा है कि छपरा जिला के स्थापना से संबंधित तिथि की प्रामाणिक जानकारी साक्ष्य के साथ समाहरणालय छपरा के परिसर में अवस्थित जिला सामान्य शाखा को उपलब्ध करावें। प्रामाणिक जानकारी ईमेल-dm-saran.bih@nic.in पर भी भेजा जा सकता है।इस संबंध में अंतिम निर्णय जिला स्तरीय बैठक में लिया जाएगा। जिला के स्थापना तिथि के निर्धारण के उपरांत प्रति वर्ष निर्धारित तिथि को कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार के सहयोग से स्थापना दिवस पूरे जिला में धूमधाम से मनाया जाएगा।



