छत से गिरने पर पानापुर के युवक का अहमदाबाद में मौत

पानापुर/सारण:थाना क्षेत्र के फकुली गांव के एक युवक की गुजरात के अहमदाबाद में छत से गिर जाने से मौत हो गयी . मृत युवक स्वर्गीय चंद्रदीप सिंह का पुत्र पिंटू कुमार बताया जाता है . मिली जानकारी के अनुसार पिंटू अहमदाबाद में राजमिस्त्री का काम करता था .गुरुवार की दोपहर 12 बजे वह एक निर्माणाधीन अपार्टमेंट की सेंट्रिग खोलने के छत से गिर गया एवं घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी .पिंटू के मौत की खबर मिलते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया .मृतक परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था .विधायक ने मुख्यमंत्री से की मुआवजे की मांग घटना की .जानकारी मिलते ही तरैया विधायक जनक सिंह फकुली गांव पहुँचे एवं शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया .
उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर पीड़ित परिवार को आपदा विभाग से मदद करने की अपील की है .प्रेषित पत्र में उन्होंने कहा है कि इस घटना के बाद पिंटू का परिवार असहाय हो गया है .विधवा मां सिंगारो कुंवर ,पत्नी मधु देवी ,4 वर्षीय पुत्र प्रणव कुमार एवं 11 माह का पुत्र अभि कुमार की देखभाल करनेवाला कोई नही है .