घोघारी नदी में डुबे छात्र का शव एसडीआरएफ की टीम ने किया बरामद

मशरक (सारण) : मशरक थाना क्षेत्र के चांद कुदरिया गांव स्थित घोघाड़ी नदी में डूबे एक छात्र का शव एसडीआरएफ की टीम ने बरामद किया है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को चांद कुदरिया निवासी शम्भू राय का 17 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार राय अपने चार दोस्तो के साथ घोघाड़ी नदी में नहाने गया था.
सूरज नदी में नहाने के दौरान नदी की तेज धारा में बहते हुए गहरे पानी मे चला गया और लापता हो गया था. काफी खोजबीन की गई पर उसका कोई पता नहीं चल सका. जिसकी जानकारी ग्रामीणों द्वारा प्रशासन को दी गई थी. जिसके बाद पेशेवर गोताखोरों को मौके पर बुला कर लापता युवक की तलाश की जा रही थी.रविवार को उसका शव एसडीआरएफ की टीम द्वारा नदी से बरामद कर लिया गया. वह दसवीं वर्ग का छात्र था.
मशरक पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाना ले गयी जहां पोस्टमॉर्टम के लिए छपरा भेजने की कवायद में जुट गई है. इधर घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.