गंडामन एमडीएम हादसे में जान गवाने वाले बच्चो की आठवीं बरसी पर उन्हें दी गई श्रद्धाॅजलि

इस मौके पर सारण जिला भाजपाध्यक्ष रामदयाल शर्मा, भाजपा नेता उपेन्द्र कुमार सिंह, मशरक के जिला पार्षद पुष्पा सिंह, मशरक के पूर्व विधायक स्व. अशोक सिंह के पत्नी चाॅदनी देवी, स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि महेश सिंह, भाजपा नेता कुमार रजनीश उर्फ झुन्ना पाण्डेय, जिला भाजपा किसान मोर्चा के महामंत्री रविरंजन सिंह मंटू, मशरक भाजपाध्यक्ष बीरबल कुशवाहा, राकेश महंथ, धीरज सिंह, संतोष पाण्डेय, बिजय मिश्र, ब्रजेश सिंह, पूर्व मुखिया मोसाफिर सिंह सहित मशरक बीडीओ मनोज कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डाॅ. वीणा कुमारी, रहमत अली, पिंटू रंजन एवं पीड़ितों के परिजन श्रध्दाॅजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये. मौके पर हवन पूजन कर मृत बच्चो के स्मारक पर मोमबती जला व पुष्प अर्पित कर याद किया गया.
इस हृदय-विदारक घटना की यादें ताजा होते ही गांव के हर लोगों की आंखें नम हो जा रही है. करीब-करीब हर दूसरे घर के बच्चे को इस घटना ने लील लिया. शुक्रवार को इस घटना की आठवीं बरसी पर बच्चों के स्मारक पर एक बार फिर सभी एकत्रित हुए और फूल-माला चढ़ा कर अब कभी नहीं लौटने वाले अपने लाडले को प्यार-दुलार देकर श्रद्धांजलि दिए.