क्या Pfizer या Moderna के टीके हमारे आनुवांशिक कोड को प्रभावित कर सकते हैं?

पर्थ/ मेलबर्न। फाइजर और मॉडर्ना के टीके इस साल ऑस्ट्रेलिया के कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 टीकाकरण अभियान के मुख्य टीके होने वाले हैं। इस हफ्ते जारी सरकार के नवीनतम अनुमानों में यह कहा गया है। सितंबर से फाइजर टीके की औसतन 13 लाख खुराक के अलावा मॉडर्ना टीके की 1,25,000 खुराक (जिसे मंजूरी मिलनी बाकी है) प्रति सप्ताह उपलब्ध होने की उम्मीद है। ये आंकड़े अक्टूबर से बढ़ने वाले हैं क्योंकि एस्ट्राजेनेका टीके का उपयोग घटा दिया गया है।
फाइजर और मॉडर्ना, दोनों ही टीके एम-आरएनए टीके हैं जिनमें मैसेंजर रिबोन्यूक्लिक एसिड नाम के आनुवांशिक पदार्थ के अंश हैं और यदि सोशल मीडिया पर चल रही चर्चा पर गौर करें, तो कुछ लोगों ने इन टीकों का उनके आनुवांशिक कूट (जेनेटिक कोड) पर प्रभाव पड़ने को लेकर चिंता जताई है। यह मिथक सामने आने से जुड़े कुछ बिंदु इस प्रकार हैं : एम-आरएनए टीके कैसे काम करते हैं?

इस प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल फाइजर और मॉडर्ना टीकों में इस तरह से किया गया है कि वे आपकी कोशिकाओं को कोरोनावायरस स्पाइक प्रोटीन बनाने का अस्थाई निर्देश दे सकें। यह प्रोटीन सार्स-कोवी-2 की सतह पर पाया जाता है। यह विषाणु कोविड-19 के लिए जिम्मेदार है। यह टीका आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली को वायरस के हमले से आपकी रक्षा करना सिखाता है।

टीके में मौजूद एम-आरएनए आपके शरीर की कोशिकाओं से लिया जाता है। हमारी कोशिकाएं प्राकृतिक रूप से हर वक्त हमारे हजारों एम-आरएनए बनाते हैं। टीके में मौजूद एम-आरएनए जब कोशिका द्रव्य (साइटोप्लाज्म) में जाता है, तब इसका उपयोग सार्स- कोवी-2 स्पाइक प्रोटीन बनाने में होता है।

एम-आरएनए आपके आनुवांशिक कूट में प्रवेश क्यों नहीं कर सकता है, उसका जवाब इस प्रकार है : आपका आनुवांशिक कूट अलग-अलग बना हुआ है लेकिन डीएनए से संबद्ध है और एम-आरएनए दो कारणों से आपके डीएनए में प्रवेश नहीं कर सकता है।

पहला, यह कि दोनों अणुओं का अलग-अलग स्वभाव है। यदि एम-आरएनए नियमित रूप से आपके डीएनए में प्रवेश करेगा तो यह आपके शरीर में प्रोटीन के उत्पादन को प्रभावित करेगा और यह आपके जीनोम को बेतरतीब कर देगा, जो आपके भविष्य की कोशिकाओं और पीढ़ियों तक जाएगा।

दूसरा, यह कि वैक्सीन एम-आरएनए और डीएनए, दोनों कोशिका के अलग-अलग हिस्से हैं। हमारा डीएनए केंद्रक में रहता है, लेकिन वैक्सीन एम-आरएनए सीधे कोशिका द्रव्य (साइटोप्लाज्म) में प्रवेश करता है। हम ऐसे किसी वाहक अणु के बारे में नहीं जानते हैं जो एम-आरएन को केंद्रक में ले जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *