आगामी विधानसभा चुनाव में अति पिछड़ों को पचहत्तर टिकट देगा जन सुराज – प्रशांत किशोर

जिसकी जितनी आबादी उसकी उतनी भागीदारी के तर्ज़ पर का कर रहा जन सुराज
प्रति वर्ष पांच सौ अति पिछड़े छात्रों को अपने खर्चे पर तैयारी कराने की घोषणा
पटना डेस्क : जन सुराज के संस्थापक और पदयात्रा अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा है कि 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में जन सुराज अति पिछड़े समाज से पचहत्तर लोगों को उम्मीदवार बनाएगा तथा उन्हें अपने खर्चे पर चुनाव लड़ाया जाएगा। उन्होंने कहा है कि जिसकी जितनी आबादी उसकी उतनी भागीदारी के तर्ज़ पर दलितों, अल्पसंख्यकों तथा समाज के सभी वर्गों को संगठन में, विधानसभा और संसदीय चुनाव में टिकट देकर चुनाव लड़ाया जाएगा। वे आज पटना के बापू सभागार में आयोजित जन नायक कर्पूरी ठाकुर जन्म शताब्दी समारोह सह अति पिछड़ा सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बिहार के अति पिछड़ा समाज के पांच सौ लोगों को प्रति वर्ष कम्पीटीटिव एक्जाम की तैयारी कराने का सभी खर्च जन सुराज करेगा। प्रशांत किशोर ने कहा कि पिछले बत्तीस वर्षों से जिन राजनीतिक दलों ने आपसे वोट लेकर सरकार चलाया उन सभी ने न केवल अति पिछड़ों, पिछड़ों, दलितों और अक्लियतों को धोखा दिया वल्कि अशिक्षित और बेरोजगार बना कर छोड़ दिया। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि यदि बिहार की मौजूदा सरकार अति पिछड़ों, दलितों, पिछड़ों, अक्लियतों की हिमायती हैं तो मंत्री मण्डल में उनकी आबादी के अनुसार जगह दें।

प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार को बदलना है तो आपको अपने बच्चों के लिए संगठित होकर जन सुराज संकल्प से जुड़ने की जरूरत है। उन्होंने नीतीश कुमार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वे कब और किस दल में शामिल होंगे इसकी कोई गारंटी नहीं है। प्रशांत ने फिर दुहराया कि अगर इण्डिया गठबंधन से वे चुनाव लडेंगे तो पांच सीट भी जितना उनके लिए मुश्किल है। उन्होंने साफ कहा कि नीतीश कुमार बिहार के लिए आउटडेटेड नेता हो गये है। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा हाल में ही कराये गए जातिगत सर्व की बाबत टिप्पणी करते हुए कहा कि अति पिछड़ों की हिमायती बनने का दावा करने वाली इन बड़े भाई और छोटे भाई की सरकार ने अति पिछड़ों को मजदूर बनाने का ही काम किया है। प्रशांत किशोर ने कहा कि जात और धर्म की राजनीति ने बिहार को मजदूर बनाने की फैक्ट्री बना दी है। अब हमें जात और धर्म से ऊपर उठकर अपने व अपने बच्चों के भविष्य के लिए वोट करने की जरूरत बताया। बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि तेजस्वी यादव को शीघ्र मुख्यमंत्री बना देना चाहिए ताकि जनता को अगले विधानसभा चुनाव के पहले उनकी योग्यता और क्षमता समझ में आ जाए। उन्होंने सभा की अध्यक्षता वरिष्ठ जनसुराजी नेता संतोष महतो ने की। श्री महतो ने प्रशांत किशोर जी का स्वागत किया और अंगवस्त्र ओढ़ाकर उन्हें सम्मानित किया। मंच संचालन प्रदेश मुख्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय कुमार ठाकुर एवं डॉ मंतोष सहनी ने किया। अवकाश प्राप्त आईएएस एन पी मण्डल ने अतिथियों एवं बिहार के कोने कोने से आये लोगों का स्वागत किया और विषय प्रवेश कराया।सभा को जन नायक कर्पूरी ठाकुर के पौत्र डॉ अभिनव आनंद, विधानपार्षद सच्चिदानंद राय, विधानपार्षद अफाक अहमद , प्रो ए के साहनी, प्रो शिवजतन ठाकुर,विजय कुमार चौधरी,वीर प्रसाद महतो, राम पुकार मेहता, सुरेश शर्मा,प्रो कामेश्वर पंडित,प्रो दिलीप कुमारपाल ,गोरख महतो समेत अनेक नेताओं ने संबोधित किया। इस अवसर पर कार्यालय प्रभारी मोहित सिन्हा, अभिषेक बाबा,विनय कुमार झा, राज कुमार पाठक उर्फ बाबा, शशि कुमार, रीषभ त्रिपाठी, गीता पाण्डेय, रेखा सोरेन, वन्दना समेत अनेक जनसुराजी मौजूद थे।






